उत्तर प्रदेश : थाने में हुई मारपीट के चलते 27 लोगों की गिरफ्तारी, पुलिस की कारवाई के डर से गांव हुआ खाली

By: Ankur Wed, 29 July 2020 12:26:13

उत्तर प्रदेश : थाने में हुई मारपीट के चलते 27 लोगों की गिरफ्तारी, पुलिस की कारवाई के डर से गांव हुआ खाली

पुलिस थाने में मामलों का सुलटारा करने और विवाद को शांत करने के लिए दोनों पक्षों को अक्सर समझाया जाता हैं और चेतावनी दी जाती हैं। ऐसा ही कुछ वाराणसी के कपसेठी थाने में किया जा रहा था जब बेलवां गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष गुप्ता और व्यवसायी रजनीश कश्यप उर्फ गुड्डू के बीच झगडा हुआ। मामले का पता चलते ही पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को कपसेठी थाने लाया गया। लेकिन इस बीच दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और थाना परिसर में ही दोनों पक्षों के लोग उलझ गए। आखिरकार पुलिस को लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा और सभी भाग निकले।

वाराणसी के कपसेठी थाने में मारपीट और हंगामे के मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर कपसेठी थाने में दोनों पक्ष के 27 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एहतियातन बेलवां गांव में पुलिस तैनात की गई है।

news,latest news,uttar pradesh news,varanasi news,kapsethi police,fight in police station,crime news ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, उत्तर प्रदेश न्यूज़, वाराणसी न्यूज़, कपसेठी थाना, थाने में लड़ाई, गिरफ्तारी, क्राइम न्यूज़

कपसेठी थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने बताया कि संतोष गुप्ता, अमन गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष चौहान, सोनू चौहान, नीरज गौड़, सोमारू चौहान, धनंजय, रजनीश कश्यप उर्फ गुड्डू सहित 27 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत के पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। बेलवां गांव में पुलिस तैनात कर निगरानी की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

बेलवां गांव के लोगों ने बताया कि रजनीश कश्यप उर्फ गुड्डू और संतोष गुप्ता के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। सोमवार की देर शाम रजनीश सामान खरीदने कपसेठी बाजार गया था। बाजार में बेलवां के ग्राम प्रधान के बेटे अमन से रजनीश की कहासुनी हुई। इस पर अमन ने अपने दोस्तों के साथ रजनीश की पिटाई कर दी।

रजनीश कपसेठी थाने जाकर कार्रवाई की मांग किया तो थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान पति को बुला लिया और समझौता कराने लगे। इसी बीच दोनों पक्ष के समर्थकों की भीड़ थाने में जुट गई और फिर वहीं जमकर मारपीट हुई। लोगों का कहना था कि कपसेठी थानाध्यक्ष ने सूझबूझ के साथ काम किया होता तो ऐसी नौबत नहीं आती।

कपसेठी थाने में मारपीट और हंगामे की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में बेलवां गांव में लगातार छापा मार रही है। पुलिस की कार्रवाई के डर से गांव के ज्यादातर पुरुष घर छोड़ कर भाग गए हैं। मंगलवार को गांव में सिर्फ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दिखे। इस बीच गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस के वाहनों का सायरन बज रहा था।

ये भी पढ़े :

# देश में कोरोना मामले 15 लाख के पार, 34,224 लोगों ने गंवाई जान, दिल्ली में 1056 नए मामले, 28 लोगों की मौत

# मुंबई सीरो सर्वे / झुग्गी बस्तियों में 57% कोरोना संक्रमित, अन्य इलाकों में 16%

# एयर फोर्स का बैकअप प्लान, अंबाला में खराब मौसम के चलते जोधपुर में भी हो सकती है राफेल की लैंडिंग

# आज भारत की सरजमीं को चूमेंगे 5 राफेल, दिग्विजय का ट्वीट- चौकीदार जी, अब तो कीमत बता दो

# झारखंड / कोरोना के कुल 9,563 केस, एक दिन में रिकार्ड 686 नए मरीज मिले, एक की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com